Small Business Idea : आपने ठीक सुना ! एक बिजनेस आइडिया जो बहुत स्मॉल स्केल पर और कम से कम लागत से शुरू करके इतना बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है कि पूरे देश का ब्रांड बन जाए। प्रॉफ़िट भी बहुत हाई स्केल पर होगा।
इसमें नया कुछ नहीं करना बल्कि पुराने बिजनेस को ही यूनिक तरीके से करना है। जिस से ये बिल्कुल फ्रेश स्टार्टअप आइडिया लगे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लेंसकार्ट! जो की बहुत कम लागत से शुरू किया गया था और लेंसकार्ट ने एक पुराने बिजनेस को नए तरीके से करके उस काम को आसमान तक पहुँचा दिया।
Small Business Idea for Student
देखिए अब भारत का युवा देश -विदेश में जाकर नौकरी या बिजनस करने से नहीं हिचकिचाता। वह अच्छे केरियर के लिए कहीं भी रह सकता है। और वह बहुत अच्छा कमा भी रहा है।
अब वो 80 का दौर नहीं कि एक युवा अपने गाँव -देहात से बंध कर कर रह जाए। इतने पैसे कमाने के बाद वह चाहता है कि वह पेरेंट्स की सेवा करें, उनको बाहर की यात्राएं करवाये। पर घर से दूरी बीच में रोड़ा बन जाती है।
Best Business Ideas in Changing India
चलिए बात को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि जब बच्चे किसी दूसरे शहर में या विदेश में पढ़ रहे हैं या जॉब कर रहे हैं। उनके माता-पिता जो की हजारों की संख्या में हर साल रिटायर होते हैं या फिर रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंच जाते हैं।
दूर होने के कारण वह अपने मां-बाप की सेवा नहीं कर पाते और ना ही उन्हें कहीं यात्रा करवा पाते।इस उम्र में बूढ़े मां-बाप कहीं पर अकेले भी नहीं जा सकते हैं। बस यही बिजनेस आइडिया है।इस बिजनेस में पैसे मिलने के साथ-साथ आप ऐसी सेवा कर पाएंगे जो उनके वास्तविक बच्चे भी नहीं कर पाते।
Home Level Small Business Idea
जैसा कि हमें पता है भारत में मेल नर्सिंग लड़के बहुत बेरोजगार हैं। क्योंकि चिकित्सा जगत में एक नर्स के तौर पर एक लड़की को प्राथमिकता दी जाती है।
और बस आपको चाहिए ऐसे पांच युवा लोग जिनकी टीम बनाकर आप एक ट्रैवल पार्टनर प्रोग्राम पर काम कर सकते हैं। याद रहे आपको किसी तरह की ट्रैवल एजेंसी नहीं खोलनी है। आप किसी एजेंसी के एक पार्टनर के तौर पर काम करने वाले हैं।
Small Business Ideas and low investment
टीम बनाने के बाद क्या होगा ? कोई बुजुर्ग व्यक्ति या दंपति जो किसी धार्मिक यात्रा या अन्य किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाना चाहते हैं। आपकी कंपनी उन्हें एक ट्रैवल पार्टनर उपलब्ध करवाएगी।
टीम के वह युवा लोग जिन्हें नर्सिंग का ज्ञान पहले से है,उन्हें बुजुर्गों की देखभाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। और आपकी कंपनी ट्रेनिंग के रूप में उन्हें टूर और ट्रैवल के गाइड की ट्रेनिंग देगी ताकि वह उनका यात्रा के दौरान मार्गदर्शन भी कर सके।
एक ट्रैवलिंग पार्टनर के रूप में उनके मुख्य काम होंगे एयरपोर्ट पर रेलवे स्टेशन पर उनकी देखभाल करना और घर के सदस्य की तरह उनके बजट में उनके लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था करवाना आदि।
Low Cost and High Profit Business Idea
सबसे पहले आपको चाहिए एक लैपटॉप। उसके बाद आपने अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल बिजनेस, व्हाट्सएप आदि अनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना है । इससे ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे मे जान पाएंगे ।
Income Distribution in Small Business Idea
सर्विस इंडस्ट्री के हिसाब से 60% पेमेंट कर्मचारियों की सैलरी के रूप में कीजिए और बाकी बचा हुआ 40% कंपनी की ग्रोथ और बाकी खर्चों के लिए बचा कर रखिए।
इसके अलावा आपके इलाके के कलेक्टर रेट के अनुसार उनको पेमेंट कर सकते हैं। आपको ज्यादा लालच नहीं करना है। यह बहुत नया कांसेप्ट है जब तक लोग समझेंगे तब तकआप ब्रांड बन चुके होंगे। जितना आप ग्राहकों का विश्वास जीतेंगे उतना ही आपका बिजनेस चलेगा।